Uncategorized
तहसीलदार राजकुमार मरावी ने संभाला जांजगीर तहसील का कमान

समवेत शिखर अखबार टीम के जिला प्रमुख पवन कुमार चतुर्वेदी से तहसीलदार राजकुमार मरावी का खास मुलाकात
जांजगीर-चांपा।जांजगीर तहसीलदार बजरंग साहू का स्थानांतरण पामगढ़ होने पश्चात उनके स्थान पर सारागांव तहसीलदार राजकुमार मरावी पदभार ग्रहण किए हैं पदभार ग्रहण करते ही तहसीलदार रामकुमार मरावी जिम्मेदारी के साथ दक्षता पूर्वक अपने कार्य में सक्रिय हो गए हैं।
तहसीलदार राजकुमार मरावी सारागांव पद स्थापना काल में जनता के बीच सराहनीय कार्य किए हैं।