Uncategorized

श्री दूधाधारी मठ एवं श्री जैतूसाव मठ में विजयदशमी महोत्सव के अवसर पर शस्त्र पूजन

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी स्थित श्री दूधाधारी मठ एवं पुरानी बस्ती रायपुर स्थित श्री जैतूसाव मठ में विजयदशमी (दशहरा) महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाला शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक पुरानी बस्ती रायपुर स्थित श्री जैतूसाव मठ में तथा दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे के मध्य श्री दूधाधारी मठ में शस्त्र पूजन, अश्व पूजन एवं वाहन पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, पूजन, आरती संपन्न हुआ। भगवान श्री रघुनाथ जी की दोनों ही स्थानों पर पूजा अर्चना की गई। उल्लेखनीय है कि दशहरा महोत्सव के अवसर पर आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को शस्त्र पूजन का कार्यक्रम परंपरागत रूप से आयोजित होता है। राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि- श्री दूधाधारी मठ एवं श्री जैतूसाव मठ की स्थापना जब से हुई है तब से इन स्थानों में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष परंपरागत रूप से विजयदशमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित होते आ रहा है। आज भी यहां भगवान की पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। वर्ष में यहां तीन बार भगवान का स्वर्ण श्रृंगार किया जाता है जिसमें विशेष कर रामनवमी, जन्माष्टमी एवं दशहरा महत्वपूर्ण है। दर्शनार्थी गण यहां पहुंचकर भगवान के स्वर्ण श्रृंगार का दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अजय तिवारी, सुरेश शुक्ला, महेंद्र अग्रवाल, रमेश यदु, चंद्रकांत यदु, श्री नागा जी महाराज,रामकृष्ण पाली जी, राजेश अग्रवाल जी, मुख्तियार रामछबि दास जी, मुख्तियार रामतीरथ दास जी, रामप्रिय दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button