राष्ट्रव्यापी परीक्षा महाभियान में 22980 शिक्षार्थी हुए शामिल

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत किया गया आयोजन
जांजगीर-चाम्पा।जिला परियोजना अधिकारी विजया सिह राठौर के नेतृत्व में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 23 मार्च रविवार को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा फएलएनएटी का आयोजन हुआ। पूरे जिले के ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में एक सांथ परीक्षा करायी गयी। जिसमें 15 वर्ष या इससे अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जो किसी न किसी वजह से पढ़-लिख नहीं पाये थे। उनको साक्षर करना है। ऐसे लोगो का सर्वे कराया गया। असाक्षरों को पढ़ाने के लिए 10 वीं एवं 12 वीं के अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वयं सेवी शिक्षक बनाया गया, जिन्हें 10 शिक्षार्थियों को शिक्षित करने पर बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस नंबर दिया जायेगा। इसी तारतम्य में परीक्षा में शामिल सभी शिक्षार्थियों को पुष्प माला, तिलक, श्रीफल, चाॅवल, गुलाल, आदि देकर स्वागत के सांथ उनका उत्साह वर्धन करते हुए परीक्षा में शामिल कराया गया। बंधवापारा चाम्पा, कुथूर, नवापारा, बारगांव, रसौटा, मुड़पार (च) लखुर्री, सोंठी इत्यादि को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। राष्ट्रव्यापी परीक्षा महाभियान के सफल संचालन के लिए 481 केन्द्राध्यक्ष एवं 587 पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगायी गयी । परीक्षा केन्द्रों के माॅनिटरिंग के लिए जिला एवं विकासखण्ड तथा संकुल स्तर पर टीम का गठन किया गया था। माॅनिटरिंग टीम ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में सतत् रूप से निरीक्षण किया। विकासखण्ड बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम सोनाईडीह के परीक्षा केन्द्र में सोना बाई देवार की भाई-बहु प्रिया बाई एवं बड़ी भाभी किरन देवार ने एक सांथ परीक्षा दिलाई सांथ ही विकासखण्ड नवागढ़ के आदर्श केन्द्र कुथूर में 3 जोड़े पति-पत्नी ने एक सांथ परीक्षा दिलाई, विकासखण्ड अंतर्गत परीक्षा केन्द्र रोगदा में 2 जोड़े पति-पत्नी एवं सास-बहु ने एक सांथ परीक्षा दिलाई। इस परीक्षा में 14030 महिला एवं 8950 पुरूष कुल 22980 शामिल हुए। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढकर परीक्षा में भाग लिये सभी के चेहरे पर उत्साह और हर्ष का अनुभव साफ दिखायी दे रहा था।