Uncategorized

25 दिवसीय योग  प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

जांजगीर।पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के निर्देशन में जिला      महिला पतंजलि योग समिति  द्वारा नगर के शारदा मंदिर परिसर में चल रहे 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन महिला पतंजलि समिति के जिला महिला प्रभारी श्रीमती मनीषा गोपाल  के मुख्य आतिथ्य में हुआ।समापन शिविर को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि ने कहा आप सभी सौभाग्य शाली है जो 25 दिवसीय योग शिविर में भाग लेकर विभिन्न आसन,ध्यान क्रिया के बारे में जानकारी मिला।आप सभी कम से कम नित्य आधा घंटा योग अवश्य करिए जिससे आप अनेक रोगों से छुटकारा पा सकते है,योग हमें ताजगी व स्फूर्ति प्रदान करता है।समापन शिविर का संचालन महिला पतंजलि समिति महामंत्री श्रीमति चमेली साहू ने किया,साथ ही योग पर आधारित गीतों की प्रस्तुति भी दी। प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक योग करके अधिकाधिक लाभान्वित हुए।योग मास्टर ट्रेनर श्रीमति शारदा साहू,श्रीमति चंद्रकिरण सोनी,श्रीमति मनीषा गोपाल,चमेली साहू,प्रतिमा साहू द्वारा प्रत्येक दिवस योग कराया गया। शिविर का खासियत  ऑनलाइन माध्यम से भी अधिकाधिक लाभ  लिए। सभी मास्टर ट्रेनरों का अंग वस्त्र से सम्मान किया गया। सभी ने अपने 25 दिनों का अनुभव  भी सभी के समक्ष बताया।समापन प्रशिक्षण शिविर में  धन्नो सिंघानिया, सरिता ठेठवार, सरोजिनी साहू,पूजा गुप्ता, माधुरी यादव, गीता मिश्रा, शारदा ठेठवार, संगीता राठौर, पुष्पा गुप्ता, सीमा तिवारी, विभा तिवारी ,नम्रता तिवारी, सरोज  स्वर्णकार,शारदा उपाध्याय,शशि यादव,ममता यादव, निधि शिवानी,मिथलेश यादव,दीप श्री साहू,श्रद्धा यादव सहित अधिकाधिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button