Uncategorized

कलेक्टर ने कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व और पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

जुलाई से लागू होने वाले तीन नये आपराधिक कानून के संबंध में दी गई जानकारी

       जांजगीर चांपा/कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रविवार को जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में सामाजिक समरसता एवं सौहार्द बना रहे एवं कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत करने, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों पर निगरानी रखने कहा।
           बैठक में कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि 1 जुलाई से तीन नये आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे। इसके संबंध में सभी को जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू किया जाएगा।
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल ने लागू होने वाले नये कानून के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी , अपर कलेक्टर श्री एस पी वैध, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय ,सर्व एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार,थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button