Uncategorized
ग्राम पंचायत पीथमपुर को मिला पानी टैंकर- कुसुम कमल काका

जांजगीर चांपा। जांजगीर जिला से लगे ग्राम पंचायत पीथमपुर में जिला पंचायत सभापति कुसुम कमल काका द्वारा प्रदत्त 15 वे वित्त आयोग द्वारा पानी टैंकर का लोकार्पण कर भोलेनाथ कालेश्वर बाबा की नगरी ग्राम पंचायत पिथमपुर,को प्रदान किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत पीथमपुर के सरपंच, पंच,वरिष्ठ नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।