Uncategorized

राजेश्री महंतजी के मुख्य आतिथ्य मे शुभारंभ हुआ नवधा भक्ति

मुखिया मुख सो चाहिए खानपान को एक -राजेश्री महन्त जी

महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज श्री दूधाधारी मठ रायपुर के गांव में नवधाभक्ति के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, अध्यक्षता कसडोल विधायक संदीप साहू जी ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिथि गण शाम 6:30 पर कार्यक्रम में उपस्थित हुए। ग्राम वासियों ने जोरदार आतिशबाजी एवं बाजे- गाजे के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि- पूज्य गुरुदेव राजेश्री महन्त वैष्णव दास जी महाराज ने ग्राम छेरकापुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जब संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना रायपुर में की गई तब उसके लिए 101 एकड़ जमीन का दान पूज्य गुरुदेव जी ने इसी गांव से दिया था। उद्घाटन करने भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी आए थे तब उन्हें भी पता चला चला कि छेरकापुर नाम का कोई गांव है। उन्होंने कहा कि मुखिया को मुख के समान होना चाहिए जो खाता तो स्वयं अकेला है लेकिन पालन -पोषण सभी अंगों का समान रूप से करता है। गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने श्री रामचरितमानस में लिखा है कि -मुखिया मुख सो चाहिए, खान-पान को एक।। पालै- पोसै सकल अंग। तुलसी सहित विवेक।। विधायक साहू जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि- परम सौभाग्य की बात है कि इस ग्राम में भगवान रामचंद्र जी के चरित्र का गुणगान नवधा भक्ति के माध्यम से होगा‌। भगवान राम एक अच्छा पति, अच्छा भाई, अच्छा मित्र और अच्छा राजा के रूप में प्रतिष्ठित हैं। उनकी कृपा हम सभी पर बनी रहे यही भगवान से प्रार्थना है। लोगों को गांव के सरपंच गणेश शंकर जायसवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पद्मेश्वरी साहू, दीपक साहू,विजय पाली, यशवंत बांधे, देवेंद्र साहू, शिव साहू, मोतीलाल कन्नौजे, प्रवीण टंडन, टी आर साहू, रामतीरथ दास जी, चंद्रिका महाराज,हर्ष दुबे, निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button