Uncategorized

शिकसा ने बसंतोत्सव का किया आयोजन


        
  जांजगीर।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने बसंत पंचमी के अवसर पर “शिकसा बसंत पंचमी उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन  संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” के सयोजन कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति व टीकाराम सारथी”हसमुख” प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
                कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना अनामिका चक्रवर्ती “सुनीति”  व राजगीत हेमराज निषाद  ने प्रस्तुत कर किया।
     सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती की जयंती हम शिक्षकों के लिये विशेष होता है जिनके आशीष से हमें ज्ञान व सही मार्गदर्शन मिलता है।
        तदपश्चात प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि शिकसा ही एक ऐसा मंच है जहां शिक्षक व छात्रों को उनके प्रतिभा को सामने लाने का अवसर प्रदान करता है और ये संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” के द्वारा मिल पा रहा है।
    प्रदेश    महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू ने कहा मां सरस्वती का आशीर्वाद हमारे शिकसा परिवार पर बनी रहे सभी के प्रतिभा में निरंतर निखार आता रहे और यू ही सभी चमकते दमकते रहे।, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद देवांगन, संगठन मंत्री राधेश्याम कवंर व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने अपना उदबोधन प्रस्तुत करते हुए शिकसा महोत्सव में सभी शिक्षकों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
        कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी “हसमुख” ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी है उनके जयंती पर कार्यक्रम रखना बड़े ही गर्व का विषय है जिसे शिकसा ही सार्थक कर रहा है। और अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
             कार्यक्रम में चन्द्रकला शर्मा , दीक्षा पाण्डेय, विंध्यवासिनी पांडेय, दिनेश कुमार दुबे , हर नारायण साहू , सरोज हरिप्र, मदनलाल तोमर , प्रकाश चन्द्र चेलक , श्यामलाल , ममता गुरूपंच , डॉ संध्या केशरवानी , हरि प्रसाद कुर्रे “मधुर” , संतोष कुमार साहू , हरमन कुमार बघेल , रामलाल कोसले ,  प्रियंका सिन्हा, खिरमोतिन सिन्हा , लीलेश कुमार राजेश , रीता राज सिदार , सती मरकाम , रेखा पात्रे , किरण शर्मा , हेमा चन्द्रवंशी , मनोहर लाल यादव , ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” , दुर्गा पाठक जोशी , कौशिल्या सिंह , नीता त्रिपाठी , रामकुमार पटेल , पुष्पांजलि ठाकुर , सुमन लता साहू  ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया।
        कार्यक्रम का सफल संचालन शशिकला पाण्डेय   व आभार प्रदर्शन  संस्थापक व संयोजक शिकसा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button