“मां मनका दाई मंदिर खोखरा में चैत्र नवरात्रि की भव्य कलश यात्रा से शुभारंभ”

मुख्य यजमान निर्मला राधे एवं वंदना मनहरण रहेंगे राम कथा में
खोखरा, 30 मार्च 2025: ग्राम खोखरा स्थित मां मनका दाई मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर भारी संख्या में बच्चों से लेकर महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर माता की शोभा यात्रा एवं आराधना में भाग लिया, जिससे समूचा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर में संपन्न हुई। श्रद्धालु महिलाओं की इस सहभागिता ने नवरात्रि महोत्सव की भव्यता एवं दिव्यता को और बढ़ाया। कथावाचक एवं मंदिर के प्रथम पुजारी पवन कुमार चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा कि कलश यात्रा में शामिल बच्चों से लेकर महिला श्रद्धालुओं की हर मनोकामना मां मनका दाई पूर्ण करती हैं।
मां मनका दाई मंदिर क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केंद्र है, सांचा दरबार है जहां नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी भक्तों की भारी उपस्थिति ने मंदिर की महिमा को और बढ़ाया है।
नवरात्रि महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के भक्तजन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। मां मनका दाई की कृपा से यह महोत्सव सभी श्रद्धालुओं के लिए सुख, शांति और समृद्धि का संदेश लेकर आएगा।