शिवरीनारायण 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न

पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ने ध्वजारोहण कर देश वासियों गणतंत्र दिवस की बधाई दी
शिवरीनारायण नगर के मेला ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की ध्वजारोहण मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश ने की प्रदेश वासियों को बधाई दी वही अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी ने की उन्होंने भी बधाई दी और नगर पंचायत की विकास कार्य को मंच से नागरिकों को साझा की इस अवसर पर नगर पंचायत शिवरीनारायण के समस्त जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
नगर के सभी 18 शासकीय ,प्राइवेट विद्यालय के बच्चो का मार्च पास्ट जीवंत झांकी एक साथ पेश की जिसमे अलग अलग विधाएं सभी छात्र छात्राओं ने देशभक्ति,छत्तीसगढ़ी संस्कृति पेश की प्रथम स्थान लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल को मिला
सभी विद्यालय द्वारा आकर्षक गीत में परफॉर्मेंस किया गया सभी टीम के बच्चो का सम्मान परितोषक राशि प्रदान कर किया गया
इस अवसर पर अंजनी मनोज तिवारी ने कहा की सभी विद्यालय को 1 मंच पर बुलाकर कार्यक्रम आयोजन किया गया पिछले प्रथम वर्ष 2019 में कार्यक्रम की शुरुवात हुई थी विगत 2 साल से कोविड और पिछले वर्ष गाइड लाइन के चलते 3 वर्ष बाद 2024 में पुनः आयोजन हुवा जिसके लिए सभी विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका छात्रा छात्राओं को बधाई दी मंच संचालन कोमल साहू और ओमप्रकाश शर्मा ने की सभी ने एकत्रित कार्यक्रम की सराहना की सबके परिजन परिवार के लोगो ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया