Uncategorized

उपचारित-शंकास्पद कुष्ठ रोगियों का स्किन स्मीयर परीक्षण सरकारी अस्पतालों में नियमित

जांजगीर-चाम्पा। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया के नेतृत्व में जांजगीर-चाम्पा जिला को कुष्ठ मुक्त हेतु उपचारित-शंकास्पद कुष्ठ रोगियों का स्किन स्मीयर परीक्षण हेतु जिला कुष्ठ उन्मूलन समिति जांजगीर तथा द बेथेस्दा लेप्रोसी मिशन चाम्पा के संयुक्त तत्वाधान में द बेथेस्दा लेप्रोसी मिशन चाम्पा संस्था में दिनांक 01 से 03 फरवरी तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय जांजगीर, सभी – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं बीडीएम शासकीय चिकित्सालय चाम्पा के मेडिकल लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किया जा रहा है।


डॉ. आर.एल. ठाकुर, जिला कुष्ठ अधिकारी एवं टीम द्वारा 01 फरवरी को द बेथेस्दा लेप्रोसी मिशन, चाम्पा संस्था में संचालित स्किन स्मीयर प्रशिक्षण में भाग लिये प्रतिभागियों को बताया कि वर्तमान में उपचारित- शंकास्पद सभी कुष्ठ रोगियों का स्किन स्मीयर परीक्षण 13 फरवरी 2024 तक पूर्ण करते हुए सभी अस्पतालों के पैथोलेब में अन्य बीमारी के साथ कुष्ठ रोगियों का भी स्किन स्मीयर नियमित किये जाने हेतु जानकारी दी।
डॉॅ. रूबी मार्शला अधीक्षक, श्री के.के. थवाईत, श्री ए.एल. मसीह, डॉ. रश्मि नायक, श्री सुमीत नाग, श्री सुनील कुमार स्किन स्मीयर प्रशिक्षण लेने वाले सभी मेडिकल लैब टेक्नीशियन प्रतिभागी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button