Uncategorized

कलेक्टर ने नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय का शिफ्टिंग करने के लिए सदर स्कूल का किया निरीक्षण*

निर्माणाधीन स्टेडियम एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षण, निश्चित समय तक कार्य पुरा करने का दिया निर्देश

          सक्ती/कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सक्ती में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय का शिफ्टिंग करने के लिए सदर स्कूल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने छात्राओं के लिए पीने के लिए पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था, साफ सफाई, पुराने जर्जर भवन को डिस्मेंटल कर अन्य भवनों का मरम्मत कराकर जल्दी से जल्दी शासकीय कन्या महाविद्यालय को शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने कृषि विभाग कार्यालय का निरीक्षण, स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण, बुधवारी बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में चल रहे निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण, वार्ड नं 17 सक्ती में चल रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण, नंदेलीभाठा स्थित बालक छात्रवास में चल रहे मरम्मत कार्य एवं जर्जर भवन का निरीक्षण किया । जिसमें उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ और समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया एवं पुराने जर्जर भवनों को डिसमेंटल करने हेतु निर्देशित किया।
        निरीक्षण के दौरान श्रीमती विद्या सिदार जिला पंचायत सदस्य, श्री रामनरेश यादव, श्री धनंजय नामदेव, श्री अनुप अग्रवाल, संजय रामचंद्र, सहित अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थे एवं  एसडीएम श्री पंकज डाहिरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल खरे, तहसीलदार श्रीमती सुशीला साहू, सहायक खेल अधिकारी श्री हरी पटेल, सीएमओ श्री संजय सिंह, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री सूरज सिंह राठौर, सम्बंधित इंजिनियर, ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button