कई भागवताचार्य सरकारी नौकरी में है

सरकारी नौकरी में रहकर भी अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा सुनाने के लिए समय निकाल लेते हैं
जांजगीर-चांपा ।मां मनका दाई परिसर में वंदना मनहरण के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पंडित पवन कुमार चतुर्वेदी ने कहा की व्यास जी महाराज को श्रीमद् भागवत कथा रचना में जितना समय लगा उससे कहीं ज्यादा समय उनके उत्तराधिकारी को ढूंढने में लगा तब कहीं जाकर परमहंस शुकदेव जी महाराज मिले।
आज जो हो रहा है जो दिख रहा है उसे व्यास जी महाराज पहले से ही सपने में देख लिया था। व्यास जी महाराज को जिस बात का डर था आज वही हो रहा है भागवत कथा के लिए व्यासपीठ और यजमान के बीच खूब लेन-देन कथा होने से पहले ही चल जाती है कई व्यासपीठ ऐसे भी हैं जिसके पास टेंट भी है साउंड सर्विस भी है यूट्यूब भी है ऑनलाइन प्रसारण भी है। कई भागवताचार्य सरकारी नौकरी में है इन्हें छुट्टी कैसे मिलती है मुझे नहीं पता छुट्टी के लिए आवेदन पत्र में क्या लिखते है मुझे नहीं पता छुट्टी मिलती है कि नहीं भी मिलती मुझे नहीं पता।
पर अमृतमयी श्रीमद् भागवत कथा सुनाने के लिए समय निकाल ही लेते हैं।