कलेक्टर आकाश छिकारा ने स्क्रीन स्मियर टेस्ट सर्वे का अवलोकन कर आम जनता को कुष्ठ संबंधित जानकारी एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिए

30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 में विकासखंड – अकलतरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक – 15 में 01 नये कुष्ठ रोगी की पहचान होने के बाद पूरे वार्ड में गृह भ्रमण का कार्य किया गया तथा जो संकाहास्पद मरीज मिले उनका स्क्रीन स्मियर का टेस्ट किया गया…
उक्त कार्यक्रम में आज दिनांक – 11 फरवरी 2024 को कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी, जिला जांजगीर-चाम्पा श्री आकाश छिकारा, (आई.ए.एस.) जी द्वारा स्वयं उपस्थित होकर यहां उनके द्वारा स्क्रीन स्मियर का टेस्ट सर्वे आदि कैसे होता है उसका अवलोकन किया एवं आम जनता को कुष्ठ से संबंधित जानकारी और आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया…
जिन लोगों के द्वारा टेस्ट कराया गया उन सभी को गुलाब का फूल एवं बच्चों को चॉकलेट भी कलेक्टर महोदय के द्वारा दिया गया…
उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला जांजगीर चाम्पा की मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अधिकारी, डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, श्री उत्कर्ष तिवारी, विकासखंड – अकलतरा के खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. महेंद्र सोनी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबन्धक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, श्री पार्थ प्रताप सिंह, श्री के.के. थवाईत, एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ता एवं स्टाफ उपस्थित रहे।