Uncategorized

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का सेजेस सक्ती में कराए व्यवस्थित आयोजन – कलेक्टर

शिविर आयोजन के दो दिवस पूर्व जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार और मुनादी कराने के दिए निर्देश

            सक्ती।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने 16 फरवरी शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का सेजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल सक्ती में व्यवस्थित आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जनसमस्या निवारण शिविर में सभी राजस्व अधिकारियों को आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए शिविर लगाने सहित जमीनी स्तर पर शासन की अन्य विभिन्न योजनाओ का क्रियान्वयन करने वाले विभागीय अधिकारियों को भी शिविर में स्टाल लगाकर लोगो की समस्याओ का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये हैl साथ ही कलेक्टर ने जिला स्तरीय शिविर में मेडिकल बोर्ड भी लगाये जाने कहा, जिससे शिविर स्थल पर दिव्यांग नागरिक सहित अन्य व्यक्ति अपने कार्य सुविधाजनक रूप से करा सके l कलेक्टर ने सभी तहसीलदार, सीईओ और सीएमओ को शिविर आयोजन के दो दिवस पूर्व जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार और मुनादी कराने के निर्देश दिये है।
          समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल, समय-सीमा सहित अन्य लंबित प्रकरणों का विस्तार से समीक्षा करते हुये सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की जनपदवार समीक्षा करते हुये अपूर्ण आवासों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये हैl कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरली के 47 अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने के लिए संयुक्त कलेक्टर  श्री जे एस पैकरा,  सीईओ जैजैपुर, तहसीलदार भोथियां, एसडीओ आरईएस, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंधित अधिकारियो कर्मचारियों को एक सप्ताह में अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने के कड़े निर्देश दिए।
         इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम आवास योजना,  महतारी वंदन योजना, पी एम विश्वकर्मा योजना, पीएम श्री योजना, पीपीईएस एंट्री, उज्ज्वला योजना, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा अद्यतीकरण, हाउसिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य निर्माण कार्य तथा डीएमएफ सहित अन्य कार्यों के अद्यतन स्थिति की विस्तार से समीक्षा किए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकडा, अपर कलेक्टर व एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडीएम सक्ती श्री पंकज डाहिरे, एसडीएम मालखरौदा श्री अरूण सोम, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button