छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ जांजगीर की मासिक बैठक में लंबित 4% मंहगाई भत्ता का मांग उठी

जांजगीर।”छत्तीगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ” जांजगीर चाम्पा की मासिक बैठक शुक्रवार को संघ के जिलाध्यक्ष आर के थवाईत की अध्यक्षता में नहरिया बाबा रोड स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई । अध्यक्ष द्वारा सर्व प्रथम बैठक में उपस्थित सभी साथियों को शुभकामनाएं देते हुए संघ नए सदस्यता ग्रहण करने वाले साथी दिलदार सिंह का संघ की ओर से स्वागत किया गया। बैठक एजेंडा के अनुसार पेंशनर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु आवंटित भूमि के लिए आवश्यक राशि एकत्रीकरण तथा लंबित 4 % मंहगाई भत्ता के संबंध में जानकारी देते हुए अब तक हुई वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने सदस्यता अभियान चलाकर संघ की ताकत को और भी बढ़ाने पर जोर दिया गया।
उपाध्यक्ष श्रीमती कविता तिवारी के द्वारा सभी साथियों को संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ जागरूकता बनाए रखने की अपील की गई। कार्यकारी अध्यक्ष महेश राठौर ने 4% मंहगाई भत्ता को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपने क्रतिकारी विचार प्रस्तुत किए। प्रांतीय प्रवक्ता संतोष राठौर ने अपने संबोधन में लंबित 4% मंहगाई भत्ता की वृद्धि के लिए सभी साथियों की एकजुटता की ताकत से रणनीति तैयार कर सरकार को विवश करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से संगठन सचिव डी एन देवांगन, संगठन सचिव एम एल कश्यप, डी पी राठौर, अमरनाथ राठौर,रघुनाथ राठौर, शिवकुमार थवाईत, देवी प्रसाद राठौर, शिव कुमार राठौर वाई आर वाघमारे, गणेश सूर्यवंशी, अमृत लाल राठौर, ओंकार राठौर, विश्राम सिंह राठौर, कोमल प्रसाद पाण्डेय, एच पी राठौर, श्रीमति बी साहू ,जी आर आदित्य, यशवंत कुमार वाघमारे आदि बड़ी संख्या में पेंशनर साथी शामिल हुए। बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रात: 9.00 बजे ध्वजारोहण के लिए संघ कार्यालय में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का निर्णय लिया गया। अंत में अभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौर ने किया।