Uncategorized

सुकली में बाल शोध मेला का हुआ आयोजन

जांजगीर।संकुल केंद्र सुकली अंतर्गत बाल शोध मेला का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुकली  प्रांगण में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन मार्या मेडम व विशाखा मेडम के विशेष निर्देशन में आयोजित हुआ।जिसमे सुकली व पेंड्री के बच्चों द्वारा आकर्षक खोजी प्रवृत्ति माडल बनाया गया था ,अनुपयोगी सामान जिसे हम फेक देते है उसको अपने सृजनात्मक दक्षता से विभिन्न रूप देकर स्टाल लगाए।बच्चो द्वारा पंजीयन स्टाल,सुझाव काउंटर, बूझो तो जाने,मुझे क्या बनना है आदि काउंटर बनाए गए थे। जिसका विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़  विजय कुमार लहरे, बी आर सी सी श्रीमति ऋषिकांता राठौर द्वारा स्टाल में पहुंचकर बच्चो से उनके द्वारा बनाए विभिन्न कार्यों की जानकारी लिए।इस दौरान शैक्षिक समन्वयक तुलाराम कश्यप,व्याख्याता श्रीमति चमेली साहू,श्रीमति सविता यादव, बोधीराम साहू प्रधान पाठक, धर्मिन गढ़वाल,सेवती साहू,रश्मि द्विवेदी,नमिता गोपाल,सुमन मेडम,दीवान मेडम,भुनेश्वर देवांगन,रश्मि सिंह,प्रभा वैष्णव,शारदा राठौर, सहित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button