Uncategorized

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की राजेश्री महन्त जी ने

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री दूधाधारी मठ एवं श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज परंपरागत रूप से राजीव लोचन मंदिर राजिम पहुंचे यहां उन्होंने सबसे पहले भगवान राजीव लोचन की पूजा अर्चना की तत्पश्चात मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों के साथ में बाजे- गाजे सहित भगवान कुलेश्वर नाथ के दर्शन पूजन के लिए उपस्थित हुए यहां विधिवत पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद अनेक शिवालयों में पहुंचकर उन्होंने भगवान की आराधना, पूजन किया। उन्होंने भगवान जगन्नाथ जी का भी दर्शन पूजन किया। बाद में वे साहू समाज द्वारा राजिम मेला के अवसर पर आयोजित विशाल भोग भंडारा में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को अपने हाथों से भोजन प्रसाद वितरण किये। भक्त माता राजिम भोग भंडारा समिति के द्वारा उनका बड़े ही आत्मियता पूर्वक स्वागत किया गया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचन संदेश में साहू समाज के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि -भगवान राजीव लोचन का भोजन प्रसाद आप लोग सभी भक्त श्रद्धालुओं को प्रदान करके पुण्य के भागी बने हैं। भगवान जगन्नाथ जी की कृपा सभी के परिवार के ऊपर निरंतर बनी रहे, धर्म के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते रहें यही शुभकामना तथा बधाई है। इस पूरे कार्यक्रम में राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ राघोबा महाड़िक, अनिल तिवारी, ठाकुर चंद्रभान सिंह, ठाकुर महेश सिंह, ठाकुर महेंद्र सिंह, तथा भुनेश्वर साहू, डॉ रामकुमार साहू, लाला साहू, पुरुषोत्तम मिश्रा,मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, रामप्रिय दास जी, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button