प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर पदोन्नति की मांग

( छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला जांजगीर चाम्पा ने सौपा ज्ञापन)
जांजगीर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला जांजगीर चाम्पा का प्रतिनिधि मंडल ने पुष्पा कोरी नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर, ताराचंद पांडेय शिक्षा शाखा प्रभारी को ज्ञापन सौप कर जिला स्तर पर अंतिम सूची का प्रकाशन कर रिक्त प्राथमिक प्रधान पाठक के पदो पर शीघ्र पदोन्नति करने , दिवंगत एल.बी.संवर्ग के शिक्षको का पेंशन, ग्रेच्युटी, जी.आई.एस, अवकाश नगदीकरण के भुगतान की कार्यवाही हेतु निर्देश जारी करने, नवमी व ग्यारहवी के वार्षिक परीक्षा का समय अप्रैल माह में दोपहर 1 बजे से 4 बजे के स्थान पर गर्मी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा समय में संशोधन करते हुए परीक्षा का समय सुबह 7.30 बजे से रखने, एल.बी.संवर्ग के शिक्षको का सी.जी.पी.एफ. पासबुक बनाने हेतु संकुल स्तर पर कैम्प लगाकर पास बुक भरवाने हेतु आहरण संवितरण अधिकारी बीईओ व प्राचार्य को निर्देश जारी करने का मांग किया है।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला सचिव बोधीराम साहू, जिला संयोजक विजय प्रधान, जिला पर्यवेक्षक आशीष सिंह, सुभाष शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विकेश केशरवानी, बलौदा ब्लाक अध्यक्ष नरेश गुरुद्वान शामिल थे।