Uncategorized

शिक्षक संगठनो की मांग पर डीईओ ने सुबह स्कूल लगाने का जारी किया आदेश

जांजगीर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ, संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 1 अप्रैल 2024 को  अश्वनी कुमार भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी जिला जांजगीर चाम्पा को ज्ञापन सौंप कर गर्मी को देखते हुए व 2018 के स्थायी आदेश के आधार पर सुबह स्कूल लगाने का लिखित आदेश जारी करने व प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति हेतु 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन करने की मांग की है।

शिक्षक संगठनो की मांग पर डीईओ सर ने तत्काल सुबह स्कूल लगाने का लिखित आदेश जारी कर दिया है, जारी आदेश में कहा गया है कि संदर्भित शासन के पत्र द्वारा शालाओं में संचालन के संबंध में बिन्दुवार स्थाई निर्देश 2018 में जारी किये गये है। निर्देश के बिन्दु कमांक 03 अनुसार माह अप्रैल में समस्त शाला हेतु समय सीमा प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तक लगाया जावे।  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ, संयुक्त शिक्षक संघ ने डीईओ  अस्वनी कुमार भारद्वाज के प्रति जताया आभार व्यक्त किया है।
ज्ञापन में पदोन्नति के सम्बंध में मांग किया गया है कि जांजगीर चाम्पा जिले में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के करीब 100 पद रिक्त है। प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति हेतु 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में वरिष्ठता सूची जारी करते हुए दावा आपत्ति लेकर अंतिम सूची का प्रकाशन किया जावे। आचार संहिता हटने के तुरंत बाद प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण किया जावे काउंसलिंग के पूर्व काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी सार्वजनिक किया जावे तथा काउंसलिंग में समस्त रिक्त पदों को सार्वजनिक किया जावे, ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, टीचर्स एसोसिएशन के जिला सचिव बोधीराम साहू, विजय प्रधान, आशीष सिंह, शिव पटेल, शालेय शिक्षक संघ से संजय दुबे, संतोष तिवारी ,अरुण शर्मा संजय राठौर, धनंजय शुक्ला ,केशव साहू, विश्कान्त शर्मा, संयुक्त शिक्षक संघ से शरद राठौर, सुखचैन दास, पूनित मधुकर, शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button