
जांजगीर चाम्पा ।आज सुबह थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया झूलन में ट्रक एवं कार से हुए भीषण एक्सीडेंट जिसमे 05 लोगो की मृत्यु हो गई है, जिसमे का ट्रक चालक आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसको मुलमुला पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं आरोपी वाहन चालक रवि कुमार सारथी उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 14 अकलतरा थाना अकलतरा
आरोपी चालक के विरूद्ध आपराधिक मानव वध की धारा 304 भादवि एवम 184 MV ACT के तहत की कार्यवाही की जा रही है।