बिर्रा मे श्री हनुमान प्रकटोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया– आचार्य उमेश दुबे

(लहर लहर लहराया रे झंडा बजरंगबली का… भजन के साथ प्रभात फेरी कीर्तन मंडली ने किया ग्राम भ्रमण)
बिर्रा- मंगलवार को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव का पर्व ग्राम बिर्रा मे धूमधाम से मनाया गया।सर्वार्थ सिद्धि योग में श्री हनुमान प्रकट उत्सव का पर्व प्रारंभ हुआ।श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर आचार्य पंडित उमेश दुबे ने कहा कि श्री हनुमान जी की पूजा उपासना,अनुष्ठान के साथ सुंदरकांड का पाठ,हनुमान चालीसा पाठ,हनुमान अष्टक का पाठ,हनुमान जी के समक्ष ‘श्री राम नाम’ के जप,फल- फूल अर्पित कर,सिंदूर का चोला,भोग प्रसाद अर्पण करना चाहिए।केसरीनंदन के पुत्र हनुमान जी भगवान शिव के रूद्र स्वरूप 11 वे अवतार माने जाते हैं जिन्हें संकट मोचन भी कहते हैं।वह अपने भक्तों के सभी संकट कष्ट को दूर करने वाले हैं साथ ही अपने भक्तों में शक्ति और साहस का आशीर्वाद प्रदान करने वाले हैं।हिंदू मान्यता के अनुसार कलयुग में राम भक्त हनुमान जी की साधना सभी सुखों को दिलाने और मनोकामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है हर युग में पृथ्वी पर मौजूद रहने वाले हनुमान जी की साधना के पुण्य फल से व्यक्ति के जीवन से जुड़ा बाद से बड़ा कष्ट पलक झपकते ही दूर हो जाते हैं इसके अलावा आपके जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जयंती की पूजा में कुछ जरूरी चीजों का शामिल करना बहुत ही आवश्यक होता है इससे हनुमान जयंती के पुण्य फल से साधक के अटके काम पूरे होने लगते हैं बजरंगबली के भक्तो पर हर समय उनकी कृपा बनी रहती है जिससे उसे किसी प्रकार की बुरी बलाओ से मुक्ति मिलती है हनुमान जी की पूजा में लाल या नारंगी रंग अवश्य शामिल करें क्योंकि हनुमान जी को यह रंग बहुत ही प्रिय है ऐसे में हनुमान जी को उनकी पूजा में लाल रंग के पुष्प लाल रंग के फल लाल या नारंगी रंग के वस्त्र और सिंदूर अवश्य शामिल करें हनुमान जयंती की पूजा का पूण्य फल पाने के लिए शुद्ध घी का दिया ही जलाना शुभ माना जाता है यदि आप हनुमान जी के दीए में कलावे से बनी लाल रंग की बाती लगाते हैं तो उसकी सुभता और अधिक बढ़ जाती है।आज के दिन राम मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से होते हुए भक्तो की टोली,प्रभातफेरी कीर्तन मंडली द्वारा महावीर चौक,ठाकुरदेव स्थित हनुमान जी,हनुमान चौक हटरीबाजार,बस स्टैंड चौक चंडी मंदिर स्थित हनुमान जी,कहार मोहल्ला स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी,कंकालीन मंदिर श्री हनुमान जी दक्षिण का पूजन-अर्चन करते हुए भाटापारा स्थित दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात यज्ञ हवन पूर्णाहुति की गई।इस भव्य शोभायात्रा में आचार्य पंडित उमेश दुबे,मोहनलाल कश्यप,विजय कुमार थवाईत,छतराम कहार,महेश, बरतराम आदित्य,दूजराम कश्यप,शत्रुघ्न,अभिराम,दिनेश कश्यप,रोहन कश्यप,खदा कहार,सुर्दशन वैष्णव,कैलाश महापात्र,भुवनेश्वर,छोटेलाल कहार,सहीत प्रभात फेरी कीर्तन मंडली शामिल हुए। मोहनलाल कश्यप द्वारा उपस्थित हनुमान जी के सभी भक्तों को हनुमान चालीसा पुस्तक भेंट की गई।