ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित हुए

जांजगीर थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, उपनिरीक्षक पारस पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधानआरक्षक राजकुमार चंद्रा, राकेश तिवारी, मनोज तिग्गा, विवेक सिंह आरक्षक, गिरीश कश्यप
जांजगीर।खोखरा मां मनकादाई पब्लिक ट्रस्ट की ओर से अपना प्रतिनिधि के रूप में दीपक थवाईत(लालू) आचार्य पवन कुमार चतुर्वेदी के द्वारा सम्मान पदक से सम्मान किया गया।
मां मनका दाई मंदिर में 16/3 /24 की दरमियानी रात अज्ञात चोर ने मंदिर परिसर से दान पेटी के अंदर में रखें नगद रकम एवं सोना चांदी चोरी कर भाग गए थे जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी हनुमान प्रसाद द्वारा जांजगीर थाना में की गई थी जांजगीर थाना द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया मंदिर परिसर के चोरी की घटना को गंभीरता के साथ लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में आरोपियों की खोजबीन के लिए साइबर टीम गठित की गई टीम के द्वारा लगातार पतासी की जा रही थी इसी बीच तकनीकी जानकारी के आधार पर संदेहियो को बरगढ़(उड़ीसा) में होने की जानकारी मिलने पर बरगढ़ के लिए रवाना हुए जहां पर आरोपियों द्वारा अपना-अपना जुल्म कबूल किया एवं पुलिस द्वारा आरोपियों से 50700/रुपये जप्त किया गया घटना के दो आरोपी फरार हैं जिसकी छानबीन की जा रही है।