Uncategorized
मां मनकादाई पब्लिक ट्रस्ट खोखरा द्वारा सम्मानित हुए पवन कुमार चतुर्वेदी

जांजगीर-खोखरा।लंबे समय से अपनी सेवा देते हुए आ रहे मंदिर के प्रथम पुजारी पवन कुमार चतुर्वेदी के कुशल कार्य को देखकर अध्यक्ष राधेथवाईत पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सम्मान पदक, साल, श्रीफल से सम्मानित किया गया इस इस बेला में दीपक थवाईत(लालू), मनहरण थवाईत, टीकम थवाईत, मुनीराम, टिल्लू देवांगन, राजकुमार, जगदीश, अजयथवाईत, संतोष, अमित, महेंद्र, प्रकाश (पप्पू), अवधेश, विक्की, मंजीत देवांगन, कृष्णा प्रजापति राजेश थवाईत उपस्थित थे।