शिक्षक मोर्चा ने निर्वाचन में बेहतर सुविधा के लिए कलेक्टर व सीईओ का जताया आभार

(समर कैम्प रहेगा स्वैच्छिक – शिक्षक मोर्चा को कलेक्टर ने दिया आश्वासन)
जांजगीर।शिक्षक मोर्चा जिला जांजगीर चाम्पा ने निर्वाचन कार्य मे लगे कर्मचारियों के लिए सुविधा प्रदान करने का मांग किया था।जिस पर गौर करते हुए जिला कलेक्टर आकाश छिकारा व सीईओ जिला पंचायत गोकुल रावटे द्वारा दिए गए निर्देश के तहत मतदान केंद्र में कूलर,मटका में पानी, गद्दा, भोजन, नींबू पानी, सहित अन्य सुविधाएं प्रदान किया गया था। जो कि गर्मी के मौसम के लिए पर्याप्त ब्यवस्था था।
सामग्री वितरण केंद्र में डोम पंडाल, जलजीरा पानी, बैठक के लिए कुर्सी, कूलर, पंखा की पर्याप्त व्यवस्था किया गया था।संगठन पदाधिकारियों ने निर्वाचन मानदेय की शीघ्र भुगतान करने की मांग किया। जिस पर अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिया गया।
शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारियों ने मतदान केंद्र व सामग्री वितरण केंद्र में जांजगीर जिला गठन के बाद पहली बार बेहतर सुविधा के लिए कलेक्टर आकाश छिकारा व सीईओ जिला पंचायत गोकुल रावटे का बुके भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रावटे ने बताया कि संगठन के मांग पर ध्यान रखते हुए यथासंभव पति पत्नि आधार एवं छोटे बच्चों वाले महिलाओं को निर्वाचन ड्यूटी में छूट दी गई है। संघ पदाधिकारियों ने कलेक्टर के साथ बैठकर शिक्षा विभाग में संचालित योजना जाति प्रमाण पत्र में होने वाली परेशानी आयुष्मान योजना सहित विभिन्न कार्यो में शिक्षकों को होने वाली परेशानी और उसके निदानात्मक उपाय के संबंध में चर्चा किया गया।इसी दौरान शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारियों ने भीषण गर्मी के मौसम में समर कैम्प को स्थगित रखने की मांग की, जिस पर कलेक्टर सर ने कहा कि समर कैम्प को स्वैच्छिक रखा जाएगा। शिक्षक अपने निवास स्थान के स्कूलों में स्वेच्छा से सुबह 7 से 9 बजे तक अध्यापन करा सकते है यह पूर्णतः स्वैच्छिक रहेगा। और शाला में उपलब्ध संसाधन के अनुरूप योजना बनाकर समर कैम्प का संचालन कर सकते है।
किसी शिक्षक से जोर जबरजस्ती कार्य नही कराया जाएगा। कुछ जगह एनजीओ द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।अतः यह शिक्षक और छात्र/छात्राओं दोनों के लिए स्वैच्छिक है। जिला कलेक्टर से मुलाकात के दौरान कु पल्लवी पटेल पिता मनोज पटेल द्वारा कलेक्टर जी का हाथ से बनाये हुए हूबहू तश्वीर भेंट की। जिसे कलेक्टर सर ने हुनर की तारीफ करते हुए भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया।
मुलाकत करने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, टीचर्स एसोसिएशन के जिला सचिव बोधीराम साहू, शालेय शिक्षक संघ के जिला सचिव योगेंद शुक्ला, धनंजय शुक्ला,शंकर यादव, संजय दुबे, संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शरद राठौर,राकेश तिवारी, मनोज पटेल शामिल थे।