Uncategorized
बोधीराम साहु को मिला पी. एच. डी की मानद उपाधि

जांजगीर।इंडियन वास्तु एंड एस्ट्रोलॉजिकल रिचर्स सेंटर भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा एस्ट्रोलॉजी पर विशेष शोध पर बोधी राम साहू को पी.एच.डी. डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई है। ज्ञात हो कि शिक्षा के क्षेत्र में ये 11 विषयो में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त कर चुके है।साथ ही राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक है। ये इसके अलावा राज्य,राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लगभग 243 से भी अधिक सम्मानों से विभूषित हो चुके है। इन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर डा. शिवनारायण देवांगन आस,अरुण तिवारी,बसंत चतुर्वेदी,सत्येंद्र सिंह,विजय प्रधान,डा.राघवेंद्र राठौर, जे. सी. साहू,रामरतन साहू,केशव साहू सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।