Uncategorized

महेत्तर केवट चुने गए सर्वसम्मति से बरेकेल केवट निषाद समाज के सामाजिक अध्यक्ष

ज्ञात हो कि
केंद्रीय समिति शिवरीनारायण की उपस्थिति में बरेकेल परीक्षेत्र केवट (निषाद) समाज की चुनाव सामाजिक चुनाव विधिवत संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद हेतु 02, सचिव पद हेतु 02, और कोषाध्यक्ष पद हेतु 04 प्रत्याशी मिलाकर कुल 08 लोगों ने नामांकन फार्म लिया था, जिस पर अध्यक्ष एंव सचिव पद के प्रत्याशियों के बीच आपसी सहमति से दोंनो पद क्रमशः अध्यक्ष– महेत्तर सिंह केवट ग्राम डोटमा, सचिव – कार्तिक राम निषाद ग्राम डोंगरीडीह निर्विरोध चुने गए। तथा अधिक प्रत्याशी होने के कोषाध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बना जिससे निर्वाचन अधिकारियों ने कोषाध्यक्ष पद का चुनाव कराया। परिक्षेत्र के निर्वाचित पंच एंव सियान– 116 मतदाताओं में से 99 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर कोषाध्यक्ष पद हेतु मतदान किया जिसमें * मनोहर लाल केवट ग्राम– गतवा* ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 04 मतों से विजय हुए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ सनत कुमार केवट ने निर्वाचन टीम में शामिल पीठासीन अधिकारी राम लाल केवट (शिक्षक) सहायक निर्वाचन अधिकारी– बहरता राम केवट, जय प्रकाश कैवर्त्य, अजय कुमार कैवर्त्य, उग्रेश्वर गोपाल कैवर्त्य,जितेंद्र कैवर्त्य का शांति पूर्वक चुनाव कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एंव परिक्षेत्र के जनता और केंद्रीय समिति से आये हुए पदाधिकारी अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कैवर्त्य, सर्वराकर खोलबहरा राम कैवर्त्य , संतराम केवट , तुलसी राम कैवर्त्य, सुखीराम केवट और अन्य सभी सहयोगी का आभार व्यक्त कर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें देकर कार्यक्रम का समापन किया।
पूर्व अध्यक्ष दुर्गालाल केवट ने नवनियुक्त अध्यक्ष महेत्तर केवट को समर्थन करते हुए बधाई दी और कहा की सबको मौका मिलना चाहिए नए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सबको साथ लेकर समाज की सर्वांगीण विकास करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button