Uncategorized

विधायक, कलेक्टर, एसपी एवं डीएफओ ने निशुल्क पौध वितरण हेतु हरियाली प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जांजगीर-चांपा।विधायक श्री व्यास नारायण कश्यप, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय ने आज जिला पंचायत परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत जिले में निःशुल्क पौध वितरण करने हेतु हरियाली प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस दौरान लोगों को पौधों का वितरण भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जिलेवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत सभी से पौधरोपण अभियान में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा की हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा देवी राठौर, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसी तरह चांपा नगर पालिका क्षेत्र में भी कल विभिन्न चौक चौराहों पर निशुल्क पौधों का वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button