Uncategorized

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ लगातार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर पेंशनर्स संघ का मिला समर्थन

बेमेतरा – ऑनलाइन भुंईया मे हो रही गंभीर समस्याओं के 32 सूत्रीय निराकरण नही होने एवं विगत वर्षो की मांग 1 वेतन विसंगति दूर किया जावे, 2 वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति किया जावे,3 संसाधन एवं भत्ते 4 स्टेशनरी भत्ता,5 अतिरिक्त हल्के का भत्ता 50 प्रतिशत हो, 6 पटवारी भर्ती हेतू योग्यता स्नातक किया जावे, 7 मुख्यालय बाध्यता समाप्त हो, 8 बिना विभागीय जाँच प्राथमिकी नही किया जावे 9 सारंगढ़ मे बीना वजह निलंबित पटवारी उमेश कुमार पटेल को बहाल किया जावे । सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे राजस्व पटवारी संघ के 5000 से अधिक सदस्य बेमेतरा जिला सहित अनिश्चित कालीन हड़ताल पर लगातार 9वां दिन जारी जय स्तम्भ चौक तहसील कार्यालय बेमेतरा के पास जिला के भारी संख्या मे आंदोलन पर बैठे राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण योजना सरकार की राजस्व पखवाडा प्रभावित है । छतीसगढ़ पेशनर समाज के प्रमुख पदाधिकारी रोमन लाल जायसवाल, पी.आर. सिन्हा, मोती धन गोश्वामी, व्यासनारायण पाण्डेय, गोरे सिंह राजपूत, कुंजीलाल दुबे, आर. एस. यदु, एन. पी. साहू, एम. जी प्रकाश राव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और पटवारियों को मांगो को सरकार जल्द से जल्द पूर्ण करे पेशनर संघ पदाधिकारीयों द्वारा अपने उदबोधन मे कहा एवं पटवारी संघ जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद ने पेशनर संघ पदाधिकारीयों का आभार एवं धन्यवाद किया। पटवारी गण प्रमुख रूप से अभिषेक माली, विजय पाल,शैलेन्द्र जायसवाल, महेंद्र साहू, परस साहू, कुमार गौरव साहू, सनत मंडावी, ऋषि निर्मलकर, अनिल क्षत्रिय, जानकी कुर्रे,कमलेश चेलक, चंद्रप्रकाश साहू, मेघराज पटेल, साकेत, सेन कुमार घोष, राजकुमार,दिनेश नामदेव, लोकेश ध्रुव, मुकेश साहू,ओंकार सोनवानी, भोमलता, अम्बा उपाध्याय, भारत ठाकुर, ओंकार राजपूत, संजय ध्रुव, मेघनाथ वर्मा,युवराज साहू, कविता भारती, राजन साहू, नवरतन साहू, सुरेखा सोनी, श्वेता मिश्रा, रेखा दिवान, भोमलता , चंद्रकांता, ज्योति तिवारी, देवेंद्र राजपूत , चंद्रप्रकाश साहू, अंकित गुप्ता, सुंदरलाल घृतलहरे, युवराज, टूकेश्वर भारती उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button