रायपुर के श्री दूधाधारी मठ की तरह ही अभनपुर का यह मंदिर भी प्रसिद्ध है -डॉ रमन सिंह

अभनपुर में श्री स्वामी बालाजी भगवान का नवनिर्मित मंदिर लोकार्पित
रायपुर के श्री दूधाधारी मठ की तरह ही अभनपुर का यह श्री स्वामी बालाजी मंदिर भी प्रसिद्ध है यहां श्री दूधाधारी मठ का बाड़ा है जिसका जीर्णोद्धार किया गया है निर्माण कार्य अभी जारी है बहुत शीघ्र यह पूर्ण हो जाएगा यह बातें छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री,विधानसभाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने अपने अभनपुर प्रवास के दौरान श्री स्वामी बालाजी मंदिर में भगवान रघुनाथ जी का दर्शन पूजन करने के उपरांत कहीं उन्होंने कहा कि यह स्थान यहां के निवासियों के सुख-दु:ख के कार्य को संपन्न करने के लिए उपयोग में आयेगा, मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला यह महन्त जी का आशीर्वाद है कि वे हमें ऐसे कार्यक्रम में आमंत्रित करते रहते हैं, मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । उल्लेखनीय है कि श्री स्वामी बालाजी भगवान का दिव्य मंदिर अभनपुर में बनकर लोकार्पित हुआ महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एवं देश के अन्य अनेक स्थानों से आए हुए सन्त महात्माओं की गरिमामयी उपस्थिति में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर में पूजार्चना के साथ होम- हवन तथा श्री राम नाम संकीर्तन, हनुमान चालीसा, श्री रामरक्षा स्तोत्र का पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में भगवान का भव्य मंगल आरती संपन्न हुआ उपस्थित भीड़ ने -भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी, श्री रामचंद्र कृपालु भजमन, स्तुति गान करके आराधना की और भगवान का दर्शन कर अपना जीवन धन्य बनाया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि -पूज्य गुरुदेव राजेश्री महन्त वैष्णव दास जी महाराज की यह इच्छा थी कि अभनपुर के इस बालाजी के बाड़ा में एक दिव्य मंदिर का नवनिर्माण हो आज वर्षों बीत जाने के पश्चात उनका सपना साकार हुआ है। यहां बहुत से लोग उपस्थित हैं जिन्होंने इस बाड़ा को पहले भी देखा है और उसके वर्तमान स्वरूप भी देख रहे हैं। भगवान का दिव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है यह हम सभी के लिए प्रसन्नता की बात है। इस अवसर पर विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत जी, दिल्ली से पधारे हुए महन्त श्री रामानन्द गिरी जी महाराज, चित्रकूट से श्री महन्त जी महाराज,संत श्री राम गोपाल दास जी महाराज, सिरकट्टी आश्रम से महन्त श्री गोवर्धन शरण जी महाराज अपने शिष्य मंडली सहित तथा विधायक इंद्र कुमार साहू, अशोक बजाज,पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश शर्मा,दाऊ महेंद्र अग्रवाल, ज्योतिंद्रनाथ, विजय पाली, रामकृष्ण पाली, अजय तिवारी, दाऊ मंगल विनोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुरेश शुक्ला, लोकेश पांडे, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय,अनिल तिवारी, पूर्व अतिरिक्त कलेक्टर अरुण वैष्णव, एसडीएम, तहसीलदार, स्थानीय पुलिस प्रशासन, श्रीमती रेवती यादव, ठाकुर चंद्रभानसिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, राजिम ट्रस्ट कमेटी के सभी सदस्य गण, हेमंत दुबे, कमलेश सिंह, पूर्णेन्द्र तिवारी, सुखराम दास, राम छवि दास, राम पांडे, कमल नारायण मिश्रा, मुरारी वैष्णव, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन तथा लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।