Uncategorized

नगर पंचायत शिवरीनारायण के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में 46 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय शिवरीनारायण में सरस्वती साईकिल वितरण योजना के अन्तर्गत विद्यालय के 46 पात्र छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया गया। इस कार्यकम के मुख्य अतिथि चन्द्र‌कान्त तिवारी सदस्य, मा. शिक्षा मंडल रायपुर एवं उपाध्यक्ष भा.ज.पा. जिला ईकाई जांजगीर चाम्पा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद रेवती रमण केशरवानी, पार्षद कृष्ण कुमार भट्ट, पार्षद शिव शंकर सोनी, प्रा. ओम प्रकाश शर्मा, मनहरण यादव विद्यालय के प्राचार्य बी के देवांगन जी सभी बच्चियों को शुभ कामना देते हुए आशीर्वाद दिए सभी अतिथियों के द्वारा भी उद्‌बोधन दिया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए चन्द्र‌कान्त तिवारी सदस्य, मा. शिक्षा मंडल रायपुर ने कहा कि बालिकाओं को घर से स्कूल आने-जाने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर न होना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरस्वती साइकिल योजना प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत इस विद्यालय में अध्ययनरत 46 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल प्रदाय किया जा रहा है।जिसमें सभी वर्ग के बच्चे नि शुल्क शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकें। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है यहां बहुत अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है व शिक्षक भी काफी योग्य हैं। इसी का परिणाम है कि इन स्कूलों में भर्ती के लिए क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। प्राचार्य बसंत देवागन ने कहा था, सपने अगर आपको देखना है तो बड़े सपने देखें, उसको पाने के लिए पूरे समर्पित भाव से प्रयास करें तभी आपको अपनी मंजिल मिलेगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से कक्षा शिक्षक चन्द्रशेखर देवांगन, उत्तम शर्मा, के.पी साहू , टी. आर. कुर्रे, आर. के साहू,जी पी-साहू, आर-पी. कश्यप श्रीमती व्ही- एल- जलतारे, एच. सी. देवांगन, व्ही. पी- तिवारी, एस. साहू, एवं राशोदानंदन यादव का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button