श्री दूधाधारी मठ में गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को

राजधानी रायपुर के मठ पारा में स्थित श्री दूधाधारी मठ में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा तद्नुसार दिनांक 21 जुलाई सन 2024 को बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया जाएगा इस दिन महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज श्री दूधाधारी मठ में ही रहेंगे, दर्शन पूजन का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा वे दोपहर 2:00 बजे से 2:30 बजे तक श्री जैतुसाव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में दर्शन- पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि श्री दूधाधारी मठ में गुरु पूर्णिमा का पर्व प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम परंपरागत रूप से आयोजित होगा। श्री दूधाधारी मठ राजधानी रायपुर में महाराजबंध तालाब के समीप, रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर तथा श्री बालाजी अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भाटागांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।