Uncategorized

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व श्री दूधाधारी मठ में

राजधानी रायपुर स्थित श्री दूधाधारी मठ में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्रद्धालु भक्तों की भीड़ सुबह से ही दूधाधारी मठ में एकत्रित हो गई थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः कालीन बेला में मठ में भगवान की विधिवत पूजार्चना की गई। गुरु दर्शन एवं पूजन के कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के द्वारा श्री स्वामी बलभद्र दास जी (श्री दूधाधारी महाराज)महाराज की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना के साथ हुई, तत्पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने पूज्य गुरुदेव राजेश्री महन्त वैष्णव दास जी महाराज के तैल चित्र के समक्ष पूजा अर्चना की। वे समाधि स्थल की परिक्रमा करके अपने आसन पर विराजित हुए फिर मठ मंदिर के पुजारियों ने बारी-बारी से पूज्य गुरुदेव जी महाराज का तिलक, आरती, पद्प्रक्षालन के साथ पूजन किया। इसके बाद दूर दराज के क्षेत्र से आए हुए श्रद्धालु भक्तों ने अपनी-अपनी बारी की प्रतीक्षा करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button