Uncategorized

प्रदेश कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ का सम्मेलन 16 को जांजगीर में एवं प्रांताध्यक्ष निर्वाचन

जांजगीर l छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन 16 दिसम्बर 2023 को हॉटल ड्रीम पाइंट जांजगीर में आयोजित है। सम्मेलन में प्रदेश भर के कुष्ठ कर्मचारी भाग लेंगे और आगामी 03 वर्ष के लिये प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन भी सम्पन्न होगा।
छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ, जांजगीर-चाम्पा के जिलाध्यक्ष के.के. थवाईत ने बताया कि प्रदेश के कुष्ठ कर्मचारियों का प्रांतीय अधिवेशन एवं प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन 16 दिसम्बर 2023 को हॉटल ड्रीम पाइंट जांजगीर के मीटिंग हॉॅल में होगा। सम्मेलन में प्रदेशभर के एन.एम.ए., एन.एम.एस., एच.ई., लैब टेक्नीशियन, फिजियो टेक्नीशियन आदि सभी संवर्ग के कुष्ठ विभाग के कर्मचारी भाग लेंगे। प्रांताध्यक्ष निर्वाचन के लिये संघ के संरक्षक श्री आर.के. थवाईत को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया सुबह 9ः00 बजे से प्रारंभ होगा और उसी दिन दोपहर 2ः00 बजे तक प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न होगा। सम्मेलन के अधिवेशन सत्र दोपहर 1ः00 बजे से प्रारंभ होगा। अधिवेशन सत्र में अतिथि हेतु मान. श्री गुहाराम अजगले, सांसद, लोकसभा जांजगीर-चाम्पा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल एवं स्थानीय विधायक श्री व्यास कश्यप, सीएमएचओ डॉॅ. स्वाति वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ. ए.के. जगत, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉॅ. आर.एल. ठाकुर, जिला नोडल अधिकारी डॉ. पी.एस. बैस आमंत्रित हैं एवं कर्मचारी-अधिकारी नेता सर्व – अरूण तिवारी, डॉ. विष्णु पैगवार, रामकिशोर शुक्ला, व्ही.एस. परिहार, श्री अर्जुन सिंह, प्रकाश कश्यप, प्रवीण राठौर, मदनलाल साहू, अशोक राठौर एवं पेंशनर संघ के सर्व अर्जुन लाल राठौर, संतोष राठौर, श्री महेश राठौर, श्रीमति कविता तिवारी, सुरेन्द्र राठौर भी आमंत्रित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button