Uncategorized

पतंजलि समिति द्वारा हुआ वृक्षारोपण

जांजगीर।आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिन को जड़ी बूटी दिवस के रूप में पतंजलि समिति द्वारा मनाया जाता है इसी तारतम्य में महिला पतंजलि समिति द्वारा आनंदम धाम आश्रम अमरताल में महिला पतंजलि के राज्य महिला प्रभारी जया मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व पुष्पा मिश्रा के विशेष आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया। जिसमे आवला, बेल, बड़,पीपल,करौंदा, नीम आदि के पौधे रोपित किए गए।इसके पश्चात भजन व विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।कार्यक्रम का संचालन श्रीमति चमेली साहू जिला महामंत्री पतंजलि समिति ने किया। वृक्ष लगाना पुण्य का कार्य है वृक्ष लगावो जीवन बचाओ ।हमे संकल्पित भाव से वृक्ष लगाकर उनका देखभाल भी करना चाहिए। उक्त उदगार मुख्य अतिथि की आसंदी से महिला राज्य प्रभारी जया मिश्रा ने व्यक्त किया। इस दौरान धन्नो शिघानिया,चंद्र किरण सोनी दिपश्री साहू,पूजा गुप्ता, शारदा साहू,निशा मिश्रा,आशा दुबे,ममता यादव,
छबि साहू,गरिमा गुप्ता, अनुसुइया यादव सहित अधिसंख्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button