Uncategorized

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित है- कुलपति

श्री महन्त लाल दास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय शिवरीनारायण में दीक्षारंभ एवं सम्मान समारोह आयोजित

श्री महन्त लालदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय शिवरीनारायण में दीक्षारंभ एवं सम्मान समारोह2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति डॉक्टर ललित प्रकाश पटेरिया थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जांजगीर चांपा जिले केजिलाधीश आकाश छिकारा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का सम्मान श्री फल, पुष्प माला एवं साल भेंट करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कुलपति डॉक्टर पटेरिया ने कहा कि -2024- 25 में जो विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश ले रहे, नवप्रवेशी छात्र-छात्रा विश्वविद्यालयके वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सबसे अच्छा पहलू यह है कि नई शिक्षा नीति भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित है।यह तभी सफल हो सकता है जब इसका सही क्रियान्वयन हो। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिलाधीश छिकारा ने कहा कि – यूपीएससी से पहले मैंने जितने भी एग्जाम दिए उसमें सफल हुआ। लेकिन यूपीएससी में दो बार लगातार असफलता का सामना करना पड़ा, मैं निराश हो गया। मेरे पापा ने मुझसे कहा बेटा एक बार और तैयारी करो मैंने उनके कहने पर पुनः परीक्षा दी और सफल हुआ आपके सामने कलेक्टर के रूप में उपस्थित हूं। जीवन में कभी निराश मत होना! ” मन के हारे हार है, मन के जीते जीत!” केवल शिक्षा ही ऐसी चीज है जो बहुत कम लागत में बहुत ऊंचाई दे सकती है।शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि – आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि श्री महन्त लाल दास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में अध्यनरत हैं। इस महाविद्यालय में शिवरीनारायण मठ के सभी पूर्वाचार्यों का आशीर्वाद समाहित है। लोगों को विधायक शेषराज हरवंश ने भी संबोधित किया और कहा कि -इस महाविद्यालय में हम सभी को शिक्षा के साथ-साथ महाराज जी का आशीर्वाद भी मिलता है इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। कार्यक्रम में विशिष्ट तिथि के रूप में कुलपति की धर्मपत्नी श्रीमती पटेरिया जी, शिक्षण समिति के सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, निरंजन लाल अग्रवाल, बृजेश केसरवानी,देवा लाल सोनी, कमलेश सिंह, सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, प्रिंसिपल कमलेश पटेल, शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य कश्यप जी,ओम प्रकाश सुल्तानिया, सुबोध शुक्ला, दिनेश दुबे, हर प्रसाद साहू ,सोनाऊराम गुप्ता, पुरेंद्र सोनी, जगदीश यादव, रामप्रिय दास जी,मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन तथा छात्र-छात्रा एवं विद्यालय परिवार के स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन युधिष्ठिर उपाध्याय ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button