Uncategorized

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आई.क्यू.ए.सी. के तत्वाधान में रेड क्रास सोसायटी के अंतर्गत प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आज दिनांक 30/08/24 दिन शुक्रवार को आई.क्यू.ए.सी., आई. आई. सी. व यूथ रेडक्रास के तत्वाधान में रेड क्रास सोसायटी के द्वारा प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य जेएलएन महाविद्यालय नवागढ़ श्री वी के अग्रवाल संचालक जेएलएन कॉलेज नवागढ़ के द्वारा मां सरस्वती  के तैल  चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राथमिक सहायता एक तत्काल और आवश्यक चिकित्सा सहायता है, जो गंभीर आपात स्थितियों से लेकर जलने और कीड़े के डंक जैसी छोटी बीमारियों का सामना करने वाले व्यक्तियों को दी जाती है। यह चोट की गंभीरता को कम करने में मदद करता है और पेशेवर चिकित्सा सहायता आने से पहले किसी भी स्थायी नुकसान को रोकता है। इस विषय पर डॉ. रामेश्वर पन्कज द्वारा विद्यार्थियों को सांप काटने,चोट लगने, दुर्घटना होने से संबंधित प्राथमिक सहायता चरणबद्ध प्रशिक्षण दिए गए तथा कुछ क्रियाएं करवाई गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना होने पर व्यक्ति को किसी की मदद करने के लिए चार महत्वपूर्ण बातों को ध्यान देने की आवश्यकता  है-पहला सीन, दूसरा सेफ्टी, तीसरा हेल्प कॉल एवं चौथा कंसल्ट। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री राजेंद्र विजयवार (एन एस एस प्रभारी) के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री तेरस दिनकर (आई क्यू ए सी प्रभारी),डॉ भावना सोहेल(आई आई सी), श्री जोहित कश्यप, श्री दीपक चंद्रा(यूथ रेडक्रास), श्री अखेन्द्र जांगड़े,  सुश्री मालती बंजारे, सुश्री यशोदा शांते, श्री ऑर्थो राठिया प्राध्यापकगण एवं शिवादास महंत, रुद्र कुमार माझी, प्रितेश,किरन,पूजा कुमारी,मनोज,सरिता आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button