Uncategorized

शारदीय नवरात्रि पर मां मईनका दाई मे प्रज्ज्वलित होगे मनोकामना दीप

तैयारी जोरों शोरों पर
जैजैपुर। सक्ती जिला लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित भोथिया तहसील ग्राम पंचायत भोथिया विराजित मां मईनका दाई मंदिर में शारदीय नवरात्र पर्व की तैयारी चल रही है। यहां 3 अक्टूबर से मनोकामना दीप कलश प्रज्ज्वलित किये जायेंगे। शारदीय नवरात्र पर्व मनाने हेतु ग्राम वासी व विकास समिति जुटे हुए हैं, ग्राम भोथिया में साक्षात मां मईनक दाई मंदिर शारदीय नवरात्रि महापर्व एवं मनोकामना ज्योति कलश तथा ज्वारा ज्योति कलश प्रज्वलन का आयोजन प्रतिवर्ष भांति लोककल्याण हेतु इस वर्ष भी किया जा रहा है। यहां 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित नवरात्रि महापर्व की समस्त आवश्यक व्यवस्था मे मंदिर विकास समिति, बैगा , ग्रामवासी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी मनोकामना ज्योति कलशों में तेल ज्योति,घृत ज्योति कलश प्रज्वलन की व्यवस्था की गई है।जो घठ स्थापना के साथ प्रज्ज्वलित किये जायेंगे।इसके साथ ही मंदिर पुजारी बैगा द्वारा प्रतिनिधि विधि -विधान से पुजा पाठ प्रातः कालीन एवं संध्या कालिन आरती किया जावेगा। क्वार नवरात्रि में श्रद्धालु बड़ी संख्या में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराते हैं, जिसके लिए मंदिर विकास समिति द्वारा रसीद काटा जा रहा है। विकास समिति द्वारा शुल्क  तेल ज्योति 751 रुपये एवं घृत ज्योति मनोकामना कलश हेतु 1151 रुपये निर्धारित किया गया है। भक्त घृत ज्योति,तेल ज्योति के लिए रसीद काटवा रहें हैं, नवरात्र के मां मईनका दाई मे ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित कराने का विशेष महत्व है। अधिकांश लोग मन्नत मांगने के लिए देवी के दरबार में ज्योति कलश जलवाते है।

क्या कहते हैं ग्राम पंचायत भोथिया सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भोथिया सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने बताया कि दुर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों को किसी भी प्रकार समस्या न हो उसके लिए मंदिर परिसर विकास समिति द्वारा उचित व्यवस्था किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button