शिकसा प्रतिभाओं को सामने लाने वाला मंच है-भारद्वाज

(91 प्रतिभा शिक्षक रत्न से हुए सम्मानित)
जांजगीर।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी द्वारा शिकसा शिक्षक रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन सेजेस नंबर 1 जांजगीर में हुआ।सरस्वती वंदना सयोगिता रात्र , राजगीत प्रीतिका तरुण और स्वागत गीत चंद्र कुमार चंद्रा ने प्रस्तुत किया।सम्मान समारोह अश्वनी कुमार भारद्वाज डी. ई. ओ .जांजगीर चांपा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा शिक्षक कला व साहित्य अकादमी में शिक्षक के साथ साथ कला व साहित्य का अनुपम संगम है यह संस्था बच्चो एवम् शिक्षको के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है जो स्तुत्य व सराहनीय है,जो प्रतिभाओं को तराश कर सामने लाने वाला मंच है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा हमारा अकादमी लगातार छात्र व शिक्षक हित में कार्य करते हुए अवसर प्रदान करने का कार्य करते आ रहा है। छत्तीसगढ के 18 जिलों में हमारे अकादमी की ईकाई है आज यहां शिक्षक रत्नों का सम्मान प्रशंसनीय कार्य है।सस्थापक सयोजक डा.शिवनारायण देवांगन आस ने शारीरिक अस्वस्थता के कारण कार्यक्रम में न आ पाने पर टेलिफोनिक उद्बोधन देते हुए कहा जांजगीर में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है प्रदेश महासचिव डा .बोधी राम साहू,प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम कवर,जिलाध्यक्ष विजय प्रधान,कोषाध्यक्ष रामविलास डाहरे सहित पूरी टीम की कड़ी मेहनत से यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ यहां के कार्य सराहनीय है जो हमारे अकादमी के उद्देश्यों को पूरा कर रहे है।कार्यक्रम का सफल संचालन डा.बोधी राम साहू प्रदेश महा सचिव व श्रीमति नमिता गोपाल महिला प्रकोष्ठ ने किया। राजीव लोचन कश्यप द्वारा रचित पुस्तक जीवन अनमोल है व एक आऊं शकुंतला का विमोचन अतिथियों के कर कमलों से हुआ। स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष विजय कुमार प्रधान ने प्रस्तुत किया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि विजय कुमार लहरे बी ई ओ नवागढ़, एम डी दीवान बी ई ओ बम्हनीडीह,मोहन लाल कौशिक बी ई ओ पामगढ़,श्रीमति हेमलता शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा,ऋषिकांता राठौर बी आर सी सी नवागढ़, डा.रमेश कुमार राठौर संचालक डी बी एम जांजगीर,टीकाराम सारथी प्रदेश सलाहकार,राधेश्याम कवर प्रदेश संगठन मंत्री, डा.ज्योति सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,डा.राघवेंद्र राठौर जिलाध्यक्ष सक्ति,दिनेश चतुर्वेदी एन सी सी ऑफिसर सहित अतिथि मंचस्थ रहे।टीकाराम सारथी के मनमोहक नृत्य ने सभी को ताली के लिए बाध्य कर दिया। नंदनी बघेल को पैरा आर्ट कला कृति प्रदर्शनी पर सम्मानित किया गया।दिनेश चतुर्वेदी,अमृतलाल साहू,राजीव लोचन कश्यप, डा.ज्योति सक्सेना,उत्तरा कुमार आजाद,सुभाषिनी भगत,अनीता साहू,ममता डहरिया,रामलाल कोसले,रामविलास डाहरे,जगजीवन जांगड़े,मनोज कुमार,सरोजनी साहू,बजरंग सिंह मरावी,निशा गुप्ता चौधरी,मधु नामदेव, देवेंद्र बरेठ,निशा पटेल,रितराज सिदार,रमेश मेहरा,विक्रम कुमार टंडन,लखेश्वर प्रसाद राते , सयोगिता रात्रे ,
जगन्नाथ देवांगन माधुरी करसाल, सरिता टंडन, कल्याणी टंडन, श्रीमती रेखा , शकुंतला बंजारे, जयंती दुबे, मधु कार्केल, नमिता गोपाल ,भवन कुमार बंजारे, परमेश्वरी भारद्वाज, श्रीकांत भारद्वाज, सुनीता पलिया, चुरावन लाल तरुण, प्रीतिका तरुण, शांता देवी साहू, सरस्वती राघव, अश्वनी यादव, अशोक कुमार साहू, लीलाधर साहू , पुनीराम हंसराज, अजय कुमार तिवारी, सदा राम गोयल, रश्मि सिंह, जानकी पटेल, रुक्मणी राठौर, सावित्री सराफ, भगवती साहू, अंबा पटेल, शांति थवाईत, सुश्री कांति यादव, योगेश्वरी तंबोली, रामेश्वर प्रसाद आदित्य, सरोज कुमार बंजारे, बद्री विशाल कश्यप, उषा दिनेश, ओम प्रकाश, छाया साहू, मनोहर लाल यादव, शोभना बघेल ,संगीता लूथर, भावना पांडे ,अश्वनी कुमार उइके ,ज्वाला प्रसाद बंजारे, सहित 91 शिक्षक शिक्षिकाओं को शिकसा शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।अतिथियों को साल,अभिनंदन पत्र,स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया आभार प्रदर्शन जिला महासचिव रामलाल कोसले ने किया ।