Uncategorized

राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार 2024 से सम्मानित किए गए महावीर विजर्सन जी

भारत सरकार ने विज्ञान के विकास में बहुत सारी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। इन सभी योजनाओं का मूल उद्देश्य भविष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विज्ञान के पाठ्यक्रम में कई प्रकार कई नवाचारो को शामिल करना है।  इसके अंतर्गत पूरे देश भर से ऐसे विज्ञान के चुनिंदा शिक्षकों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने विज्ञान के प्रति अपने आप को समर्पित करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने का भरपूर प्रयास किया हो। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के भौतिक विज्ञान  व्याख्याता श्री महावीर जी के द्वारा बच्चों के प्रति समर्पित होकर विज्ञान के ज्ञान को आसानी से पहुंचने के चलते उन्हें भारत के राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षक पुरस्कार 2024 से भोपाल में सम्मान किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में भोपाल अकादमी के द्वारा विज्ञान संबंधी नवाचार के बारे में प्रशिक्षार्थियों को पहले तो विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद सभी भौतिक विज्ञान के प्रशिक्षार्थियों ने अपने-अपने विज्ञान विषय में अपने नवाचारों के बारे में सभागार को अवगत कराया। इस क्रम  में श्री महावीर विजर्सन जी ने भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में अपने मिनी लैब के बारे में विज्ञान विषय के व्याख्याताओ को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब वे अपने विद्यालय में पहुंचे तो वहां लैब  के विषय में बच्चों को पर्याप्त जानकारी नहीं थी उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ वाली पद्धति का इस्तेमाल करते हुए कम से कम खर्चे में लैब संबंधी कई प्रकार की सामग्रियों का जुगाड़ किया,और उसके बाद प्राचार्य महोदय श्री संदीप श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में एक व्यवस्थित लैब का निर्माण किया। उनके इस कार्य में रसायन विज्ञान के व्याख्याता श्री मकरम कमलाकर जी का उन्हें पर्याप्त सहयोग मिला। विजर्सन जी ने यह भी बताया कि विज्ञान के प्रति  बच्चों को जागरूक करने के लिए वे अपने रसायन विज्ञान के व्याख्याता के साथ मिलकर कई प्रकार की प्रश्नोत्तरी         शिविर और विज्ञान संबंधी सेमिनारों का आयोजन करते रहते हैं।इस सेमिनार में वे प्राथमिक शाला से लेकर माध्यमिक शाला तक के बच्चों को आमंत्रित करते हैं और विज्ञान संबंधी उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडलों का गहन अध्ययन करके श्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृत भी करने का सफल प्रयास करते हैं। उनके इस सराहनीय योगदान के लिए सभागार के सभी सदस्यों ने उनकी प्रशंसा की। विज्ञान संबंधी उनके अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से जो सम्मान मिला उसके विषय में विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी का मानना है कि हम सब बहुत प्रसन्न हैं कि हमारे विद्यालय के भौतिक विज्ञान के व्याख्याता को इस पुरस्कार के लिए भोपाल में चयन किया गया है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। विद्यालय के व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी श्री अवधेश शर्मा, श्री उमेश चौबे, श्री मकरम कमलाकर श्री लोकपाल सिंह श्री के के कौशिक,श्री दौलत राम थवाइत,श्रीमती चंद्रवती रात्रे श्रीमती काजल कहरा,श्रीमती संगीता सिंह विद्यालय के सफाई विभाग के कर्मचारी श्री भुवनेश्वर कुमार,श्री संदीप कश्यप राजू, साथ ही ग्राम पंचायत कुटरा के सरपंच श्री छतराम कश्यप जी ने महावीर  विजर्सन जी की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button