Uncategorized

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर भीमा तालाब जांजगीर में दीपोत्सव एवं दीपदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन

जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जांजगीर के भीमा तालाब में दीपोत्सव एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक जांजगीर चांपा श्री ब्यास कश्यप ने कहा कि राज्य बनने के बाद प्रदेश ने दिनोदिन तरक्की और विकास की सीढ़ियां चढ़ते हुए आगे बढ़ रहा है। उपाध्यक्ष नगरपालिका जांजगीर नैला श्री आशुतोष गोस्वामी, इंजी. रवि पांडेय, सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए,जिन्होंने दीप जलाकर छत्तीसगढ़ राज्य की गौरवशाली संस्कृति के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय एवं प्रमुख नगरों सहित जगह-जगह दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सहित जिला पंचायत, एसपी कार्यालय एवं नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों में रोशनी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button