Uncategorized
गोपाष्टमी मनाया गया श्री दूधाधारी मठ में

रायपुर स्थित श्री दूधाधारी मठ में गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया, इस अवसर पर गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना की गई उन्हें पुष्पमाला पहनकर, तिलक लगाकर मिष्ठान का भोग लगाया गया। विधिवत आरती की गई महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने गोपाष्टमी के संदर्भ में कहा कि -आज ही के दिन माता यशोदा से आशीर्वाद प्राप्त करके भगवान श्री कृष्ण चंद्र ने गौचारण प्रारंभ किया था। गौ माता संपूर्ण विश्व की माता है हमें उनका संरक्षण एवं संवर्धन करना चाहिए। इस अवसर पर विजय पाली जी, नागा जी महाराज, रामावतार दास जी, रामदेव दास जी, अंकित, रामप्रिय दास जी, रामलोचन दास जी, जय शुक्ला, हर्ष दुबे, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।