Uncategorized

डॉ.बोधीराम साहू कर्मवीर  सम्मान से सम्मानित

जांजगीर।आनंद सागर सेवा प्रवाह द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कर्मवीर शिक्षक सम्मान समारोह 2024  में डॉ . बोधीराम साहू को शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि परक कार्यों के कारण  सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय  बिलासपुर,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.विनय पाठक छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष व कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार  व राजीव श्रीवास्तव सीनियर एडवोकेट  सहित अतिथियों  के कर कमलों से सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह,साल,श्रीफल से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि ये शिक्षा के क्षेत्र में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित सम्मानित है।शिक्षा के क्षेत्र मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण,शिक्षा श्री सम्मान  सहित अनेकों सम्मान
से सम्मानित है। शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में इनका योगदान प्रशंसनीय है। ये राज्य,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातीनाम संस्थानों से लगभग 263 से भी अधिक सम्मानों से विभूषित  हो  चुके है।इनके सम्मानित होने पर डा.सुषमा पंड्या, डा. शिवनारायण देवांगन आस ,डा.प्रमोद आदित्य,बसंत चतुर्वेदी,सत्येंद्र सिंह,विजय प्रधान,डा.राघवेंद्र राठौर,दिलीप साहू, जे. सी. साहू,रामरतन gg h हुए
साहू,केशव साहू सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button