Uncategorized

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला ईकाई जांजगीर-चांपा ने नव निर्वाचित प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन का आत्मीय स्वागत,अभिनन्दन एवं सम्मान किया

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, जांजगीर-चांपा जिला इकाई द्वारा श्रीनारायणी धाम, देवी रानी सती दादी मंदिर परिसर, चांपा में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रधर दीवान, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति, जिला पंचायत एवं भाजपा युवा नेता गगन जयपुरिया, और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी, पूर्व प्रांतीय संयोजक श्री मनोज तिवारी, सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष श्री रविंद्र राठौर एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
अभिनंदन समारोह की शुरुआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा देवी रानी सती दादी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन-वंदन से हुई। इसके बाद संघ के सदस्यों ने मुख्य अतिथि,अति विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का तिलक, चंदन, पुष्पगुच्छ, कोसेय वस्त्र एवं शाल-श्रीफल देकर आत्मीय स्वागत किया।
इसके पश्चात छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जांजगीर-चांपा की ओर से अध्यक्ष धन्य कुमार पाण्डेय, संभागीय सचिव प्रमोद हंसराज, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल,जिला सचिव विजय थवाईत, जिला कोषाध्यक्ष नारायण सूर्यवंशी ,नगर अध्यक्ष अभिषेक काल्विन नगर सचिव रविन्द्र द्विवेदी,  सुकदेव सिंह सिदार, उपेन्द्रधर दीवान प्रदीप श्रीवास राजीव नयन शुक्ला,लक्ष्मी नारायण तिवारी चन्द्रशेखर तिवारी,जय तिवारी, अश्विनी राठौर श्रीमती मनीषा राठौर सहित परिजनों में श्रीमती ब्राम्हणी देवांगन, श्रीमती ज्योति देवांगन, अनुज देवांगन,आयुष,पियूष ने भी भुवनेश्वर देवांगन का सम्मान एवं अभिनंदन शाल श्रीफल तिलक चंदन पुष्पाहार गुलदस्ता भेंटकर किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. रविंद्र द्विवेदी ने किया।
अभिनंदन समारोह अवसर पर मंच पर उपस्थित विभूतियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री भुवनेश्वर देवांगन की ऐतिहासिक जीत की प्रशंसा की।
सर्वप्रथम श्री मनोज तिवारी पूर्व प्रांतीय संयोजक ने अपने उद्बोधन में कहा कि:”भुवनेश्वर देवांगन जी की इस ऐतिहासिक जीत ने यह सिद्ध कर दिया कि कर्मठता और ईमानदारी का कोई विकल्प नहीं है। उनके नेतृत्व में संघ को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।”

श्री महेंद्रधर दीवान विकास खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य अतिथि ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि –
“भुवनेश्वर देवांगन जी की जीत छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के लिए प्रेरणा है। यह जीत हर शिक्षक के लिए यह संदेश है कि ईमानदारी और निष्ठा से काम करने वाले व्यक्तियों को संगठन हमेशा सम्मानित करता है।”
सम्माननीय श्री गगन जयपुरिया सभापति, जिला पंचायत, विशेष विशिष्ट अतिथि ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि:
“भुवनेश्वर जी ने प्रांतीय मंत्री पद पर जीत दर्ज कर न केवल जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि शिक्षकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उनके नेतृत्व कौशल से संघ नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।”आज मैं भी जो कुछ भी हूं आप सभी शिक्षकों गुरुजनों के विशेष कृपा एवं आशीर्वाद हैं। बिना शिक्षकों के आशीर्वाद से कोई महानता प्राप्त नहीं कर सकता।
अंतिम क्रम में अपने संबोधन में श्री भुवनेश्वर देवांगन ने सभी मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा, “इस ऐतिहासिक विजय का श्रेय छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षक साथियों को जाता है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं हर शिक्षक साथी को यह भरोसा दिलाता हूं कि उनके विश्वास और अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। मेरा मानना है कि किसी भी संगठन में सर्वसम्मति से निर्णय लेने की संस्कृति होनी चाहिए। यह एकता और अपनत्व भाव ही संगठन को मजबूती देता है।
कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव विजय थवाईत ने सभी अतिथियों और उपस्थित साथियों का आभार प्रकट किया। सभी को रानी सती दादी मंदिर प्रांगण में प्रसाद भोज के लिए आमंत्रित किया गया। स्वादिष्ट प्रसाद भोज के साथ समारोह का समापन हुआ।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय महामंत्री हरि राम जायसवाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती जयंती दुबे, श्रीमती निशा पटेल, श्रीमती राधा चौहान एपीसी श्रीमती हेमलता शर्मा, जीवन लाल श्रीवास,नारायण साहू सहित मित्रों एवं परिवार जनों ने भी मोबाइल पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।
यह जानकारी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉ. रविंद्र द्विवेदी ने दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button