Uncategorized

शिकसा विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन


(शिक्षकों के प्रतिभा को पहचान दे रहा है शिकसा: आस)
   जांजगीर।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शिकसा परिवार के साथ स्वरचित गीत, कविता, भजन व  गजल साझा करने के लिये “शिकसा विराट कवि सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति व टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में किया गया।
         कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना दिनेश कुमार दुबे  तखतपुर व राजगीत हेमराज निषाद  बसना ने प्रस्तुत कर किया।
          सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी दिया और कहा शिकसा हर शिक्षक को अपनी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर प्रदान कर रहा है।इसमें ज्यादा से ज्यादा शिक्षक शामिल होकर अपनी प्रतिभा को पहचान दे सकते है।
       तत्पश्चात प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कार्यक्रम की सराहना किए।,प्रदेश महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू ने कवि सम्मेलन में कहा एक से बढ़कर एक कविता की फुलझड़ी से मन हर्षित हुआ हमारे शिकसा परिवार में प्रतिभा की कमी नहीं है, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद देवांगन, संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर, संयुक्त सचिव पुष्पांजलि ठाकुर व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने अपना अपना उदबोधन प्रस्तुत करते हुए शिकसा व कार्यक्रम के विषय में जानकारी दिया ।
        अंत में कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी”हसमुख” ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सबका समीक्षा करते हुए अपनी बात रखे।
कार्यक्रम में हरमन कुमार बघेल  आरंग, हेमन्त कुमार साहू  केड़ार , हेमा चन्द्रवंशी  भिलाई,  चंद्रकला शर्मा  बेमेतरा, शशिकला पाण्डेय कुरुद भिलाई, विंध्यवासिनी पांडेय , रामकुमार पटेल  मचखंडा सीपत , शिवकुमार अंगारे बंगला मटिया बालोद, राजीव लोचन कश्यप  सेमरिया , रामलाल कोसले  बछौद जांजगीर, मोहित कुमार शर्मा  , मदनलाल तोमर  बिलाईगढ़, ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा कुड़कई पेंडरा, सुमनलता साहू स बेमेतरा, सुनीता जर्नादन रेड मुड़पार धमधा दुर्ग, तारा बन्छोड़ चरोदा पाटन दुर्ग, ममता साहू चरभट्ठी कांकेर, सरोज कुमार बंजारे  पोडीशंकर , रेखा पात्रे आदि ने रचना पाठ किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमति नमिता गोपाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button