खोखरा अटल चौक में मनाया गया सुशासन दिवस

जांजगीर-चांपा।भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100वी जयंती पर ग्राम पंचायत खोखरा के अटल चौक में सुशासन दिवस मनाया गया। सुशासन दिवस पर ग्राम के अटल चौक पर सुशासन का शपथ एवं संकल्प लिया गया। इस अवसर पर ग्राम के जन प्रतिनिधियों तथा आम ग्रामीणों द्वारा अटल चौक तथा आस पास के गली मोहल्ले की साफ सफाई कर श्रम दान भी किया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री के 1 साल पूर्ण होने पर उनके द्वारा भेजे गए संदेश विष्णु के पाती का पाठन कर अटल जी को याद करते हुए उनके महान कार्यों और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का शपथ भी लिया गया। कार्यकम में ग्राम के सरपंच श्री राधेश्याम थवाईत जी, राजेश राठौर पंच, संतोष थवाईत पंच, सचिव श्री गजानंद प्रसाद साहू, ग्राम के वरिष्ठ पत्रकार श्री पवन कुमार चतुर्वेदी, यशपाल राठौर सहित ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।