डॉ.बोधीराम साहू को श्रीधर पाठक स्मृति सम्मान मिला

जांजगीर।साहित्यिक एवम् सामाजिक सेवा में समर्पित अखिल भारतीय साहित्यिक सस्थान पुर्णोदय लहरपुर उत्तर प्रदेश द्वारा काक द्वीप पश्चिम बंगाल में आयोजित गंगा सागर काव्य महोत्सव 2025 में साहित्य शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धिपरक कार्य के लिए डॉ. बोधीराम साहू को कवि भूषण श्रीधर पाठक स्मृति सम्मान 2025 से सम्मान पत्र,साल ,स्मृति चिन्ह,बेज,डायरी,मोती माला,गमछा,लेखनी से सम्मानित किया गया है।ज्ञात हो की इन्होने साहित्य के क्षेत्र में समाज को दर्पण दिखाने का काम किया है।इनकी साहित्यिक कार्य प्रशंसनीय एवम नमनीय है,इस निमित्त इन्हें यह सम्मान दिया गया है । इनके अलावा ये राज्य,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातीनाम सस्थानो से लगभग 271 से भी अधिक सम्मानों से विभूषित हो चुके है।इनके सम्मानित होने पर डा. शिवनारायण देवांगन आस,अरुण तिवारी, ,बसंत चतुर्वेदी,सत्येंद्र सिंह,विजय प्रधान,डा.राघवेंद्र राठौर,दिलीप साहू, जे. सी. साहू,रामरतन साहू,केशव साहू सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।