साहू समाज का हुआ नववर्ष मिलन

जांजगीर।परिक्षेत्र साहू संघ जांजगीर का पारिवारिक नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन शबरीधाम शिवरीनारायण में केंद्र अध्यक्ष जे.सी.साहू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक नारायण प्रसाद साहू,उपाध्यक्ष रामरतन साहू,प्रवक्ता रामकुमार साहू रहे।कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ.बोधी राम साहू ने किया।स्वागत गीत भजन गायिका श्रीमति चमेली साहू ने प्रस्तुत किया।इस तरह के आयोजन से संबंधों में प्रगाढ़ता आती है,नजदीकी से जानने पहचानने का सुखद अवसर मिलता है ,जो सामाजिक मजबूती में सहायक होती है उक्त उद्गार केंद्र अध्यक्ष ने व्यक्त किए।नववर्ष मिलन में केंद्र उपाध्यक्ष रामरतन ने स्वरचित कविता का वाचन कर आनंद का संचार किया।सभी ने गीत कविता की प्रस्तुति देकर नववर्ष मिलन को रोचक बना दिया।इसके बाद शबरी धाम के मन्दिर मुख्य मंदिर,जगन्नाथ मंदिर,अन्नपूर्णा मंदिर,राम वन पथ गमन सहित मंदिरों में दर्शन पश्चात पवित्र नदी महानदी में नौका बिहार का आनंद और नदी के उस पार विश्रामबड़ का दर्शन किए जहां भगवान श्रीराम नदी पार कर वही विश्राम किए थे। इस तरह ऐतिहासिक तथ्यों को जानने का मौका मिला।आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष केशव साहू ने किया।इस दौरान माधव साहू,नेहरू साहू,शीलू साहू,चंद्रिका साहू,कमला साहू,दीपश्री साहू, सेवती साहू,प्रभा साहू,अमरीका साहू,झरोखा साहू आदि सहित अधिसंख्य उपस्थित रहे।