Uncategorized

हनुमान मंदिर में आयोजित रामायण सानंद संपन्न

सहाराम राठौर,सुंदर बरेठ, जोधराम,मोहरसाय, हीरेंद्र गोविंद फागुराम(जेठिया) रात्रि जागरण कर विशेष सहयोग

जांजगीर-चांपा। जांजगीर जिला से लगे ग्राम खोखरा बीरसागर(बीसगरी) तालाब के पास दक्षिण मुखी हनुमानजी मंदिर में एकदिवसीय रामायण का आयोजन श्रीमती उषा-पवन चतुर्वेदी के द्वारा आयोजन किया गया था। जिसमें ग्राम वासियों के साथ-साथ मोहल्ला वासियों ने तन मन धन से बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान किया साथ ही मोहल्ला वासियों द्वारा खीर-पूड़ी प्रसादी का भी वितरण किया गया एवं सहयोगीगण ने भगवान श्रीराम लला का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी रम्हैया श्रीवास, दुजराम,कलेश्वर(छोटे) पुनीराम,नरोत्तम,नेतराम,ताम्रध्वज(बुदल)लाला,फेकू कटकवार,पंचराम मुंडुल यादव,दिनेश यादव एवं ग्रामवासी श्री राम सेवा में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button