राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में हुआ विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

लक्ष्मी जयसवाल अनुराग तिवारी और परमेश्वर राठौर जैसे विधि जानकारो ने किया सम्बोधित
शासन की यह माहती योजना रही है की विधि संबंधी जानकारी आम लोगों को सहज एवं सरल रूप से प्राप्त हो सके। इसी चरण में जांजगीर के पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर कुटरा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख रूप से विधि के जानकार वक्ताओं के द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए कई प्रकार की विधि संबंधी जानकारी सहज और सरल रूप में बच्चों को प्रदान की गई। मृत्युंजय साहू जी के संयोजकत्व में इस शिविर का आगाज हुआ। सर्वप्रथम शिविर में आए सभी अतिथि वक्ताओं का कमल का पुष्प देकर के उनका सम्मान किया गया। इसके बाद शिविर में भाग ले रहे प्रशिक्षार्थियों ने शिविर के संबंध में अपने अनुभव को साझा किया। इसके बाद विधि संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए अतिथि वक्ता के रूप में सर्वप्रथम सभा को संबोधित किया राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी ने उन्होंने संविधान की जानकारी देते हुए कहा कि जिस प्रकार हिंदू धर्म में ब्रह्मा, विष्णु,और महेश के रूप में सृजनकर्ता,पालनहार और संहारक का दायित्व पहले से तय होता है। ठीक उसी प्रकार समाज और देश को सुव्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए भगवान शिव के रूप में न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ होना भी जरूरी है। इसके बाद उन्होंने यह बताया कि समाज में कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जिसके द्वारा बीच-बीच में कानून को संशोधित या कानून का नवनिर्माण भी किया जाता है ताकि अपराधियों में खौफ का माहौल बना रहे। दिल्ली में घटित निर्भया कांड के बारे में उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी।द्वितीय अतिथि वक्ता के रूप में सभा को संबोधित करते हुए श्री लक्ष्मी जायसवाल जी के द्वारा बच्चों को बताया गया कि आम लोग किस प्रकार आसानी से विधिक ज्ञान न केवल प्राप्त कर सकते हैं,अपितु जिला स्तर पर उत्कृष्ट विधिक जानकारों की भी सहायता ले सकते हैं। विधिक सेवा का सारा खर्च शासन द्वारा ही किया जाएगा। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि जो परिवार निशुल्क विधिक सहायता लेना चाहते हैं की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम होनी चाहिए। विधि की जानकारी के तहत पास्को एक्ट,जुनाईल एक्ट और टोनहीं प्रताड़ना अधिनियम के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बीच-बीच में बच्चों ने लक्ष्मी जयसवाल जी से बहुत सारे कानून संबंधी प्रश्न पूछे जिसका उनके द्वारा सहजता पूर्वक जवाब भी दिया गया। इसके बाद तृतीय वक्ता के रूप में शामिल मुख्य अभ्यागत अतिथि श्री परमेश्वर राठौर जी के द्वारा कानून संबंधी उन जानकारीयों को साझा किया गया जिनको हम जानते हैं परंतु जानते हुए भी कई प्रकार की गलतियां कर बैठते हैं। इसमें यातायात संबंधी कानून की विस्तार से उनके द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के संयोजक श्री मृत्युंजय साहू जी के द्वारा सभी अभ्यागत अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। साथ ही यह कामना की गई कि भविष्य में भी उनके द्वारा इस प्रकार की जानकारियां आगामी शिविरो में साझा की जावेंगी।